तलाक से बचने के टोटके
वैसे तो पति पत्नी का रिश्ता प्रेम से भरा हुआ होता है और जीवनभर आपस में प्रेम दिखता रहता है पर कभी-कभी किन्हीं कारणों से ग्रह कलेश घर में लड़ाईया और दांपत्य जीवन में तनाव अत्यंत बढ़ जाता है जिस कारण यह कलह तलाक तक पहुंच जाती है और एक पवित्र रिश्ता टूटने तक की स्थिति में आ जाता है अपने तलाक को बचाने के लिए महिलाएं एवं पुरुष कई उपाय करते हैं और फिर से प्रेम स्थापित करने के लिए कई टोटके अपनाते हैं जिनके उपयोग से घर में शांति पुनः स्थापित हो जाती है |

तलाक होने के योग-
दंपति जीवन में कभी-कभी गृह कलह कुंडली के गुणों के कारण भी प्रारंभ हो जाते हैं और बात तलाक तक आ जाती है इससे बचने के लिए शादी से पूर्व लड़की और लड़के के गुण को अवश्य मिला लेना चाहिए ।
१- यदि कुंडली में गुरु में शुक्र की दशा चल रही हो यह शुक्र में गुरु की दशा चल रही हो तो परस्पर कलह होना तय है और इस लड़ाई का अंत तलाक तक पहुंच सकता है।
२- पति या पत्नी के अष्टम भाव में या सप्तम भाव में किसी पापी ग्रह का होना भी ग्रह क्लेश का कारण होता है पापी ग्रह जैसे राहु केतु, सूर्य का बैठना भी ग्रह क्लेश का कारण होता है
३- यदि कुंडली में पति या पत्नी में किसी के भी सप्तम भाव में शनी है तो गृह क्लेश अवश्य होगा और क्लेश तलाक तक बढ़ सकता है
४- ग्रह कलेश कभी-कभी राहु की वजह से भी उत्पन्न होता है इसलिए कुंडली में राहु का होना भी अशुभ माना जाता है
उपाय-
१- यदि आपकी कुंडली में गृह कलह का कारण राहु है तो 8 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से लाभ होता है।
२- आपकी कुंडली में यदि ग्रह कलेश का कारण केतु है तो गणेश जी की पूजा करें और नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से लाभ होता है
३- आपकी कुंडली में यदि ग्रह क्लेश का कारण शनि है तो शनि ग्रह को शांत करने की कोशिश करें और 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करें आपको लाभ होगा
४- सोने का स्थान में शुक्र यंत्र की स्थापना करने से गृह शांत होते हैं
५- पुरुष को हीरा धारण करने से लाभ होता है घर में शांति और धन की वर्षा होती है
तलाक रोकने के उपाय-
क्लेश के कारण जब बात तलाक तक पहुंच जाए तब इन छोटे उपायों से आपको लाभ होता है एवम पुनः घर में शांति सुख धन की वर्षा होती है
१- घर में आप एक शिवलिंग स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा करवाकर 41 दिन तक नित्य शुद्ध होकर स्नान करके बेलपत्र और जल अर्पित करें और भगवान शिव की पांच माला जप करें ग्रह शांति होगी और क्लेश समाप्त होगे पति-पत्नि में प्रेम का संचार होगा तलाक नहीं होगा
मंत्र-
ॐ नमः शिवः शक्तिस्वरूपायः ममः गृहे शांति कुरु कुरु स्वाहः
२- यदि घर में विवाद होता है और बात पति पत्नि की घर से निकलकर कचहरी तक पहुंच गई है तो पुनः प्रेम स्थापित करने के लिए गणेश जी की उपासना करनी चाहिए और लड्डू का भोग लगाना चाहिए गणेश जी प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे ।
३- पति पत्नि के बीच कलह को दूर करने के लिए रात में जब भी सोये पूर्व की ओर सिर करके सोए जिस कारण आप में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और घर में शांति पुनः स्थापित होगी ।
४- अगर पति पत्नी के बीच निरंतर लड़ाईयां होती है और ग्रह कलेश के कारण बात तलाक तक पहुंच गई है घर में शांति नहीं है तो कलह समाप्त करने के लिए एक छोटा सा उपाय करना चाहिए यदि आपके घर में कहीं भी चीटियों निकलती हो तो प्रतिदिन आटे में चीनी मिलाकर उनको खिलाएं या क्रिया निरंतर आपको 40 दिन करनी होगी अवश्य लाभ होगा एवम पुनः प्रेम जागृत होगा
५-यदि पति पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया है और घर में हमेशा लड़ाई होती है जिस कारण बरक्कत नहीं होती और लड़ाई घर की बजाय अब बाहर और बाहर से कचहरी तक पहुंच गई है तो उसके लिए तीन गोमती चक्र लेकर घर के दक्षिण दिशा में फेंक दे और पांच गोमती चक्र लेकर सिंदूर की डिब्बी में डालकर पूजा के स्थान पर रख दें और नित्य पूजन के समय उसी सिंदूर से पुरुष तिलक करें एवं महिलाएं मांग भरे घर में शांति होगी क्लेश समाप्त होगा
६- यदि घर में कलह होती है और पति पत्नी की कलह कचहरी तक पहुंच गई है तो इससे निवारण के लिए भोजपत्र पर लाल कलम से पति का नाम लिखकर या पत्नी का नाम लिखकर हनुमान जी के मंत्र का 21 बार जप करते हुए घर के किसी कोने में रख दें और मंगलवार को नियमित रुप से हनुमानजी के मंदिर में चोला चढ़ाएं और सिंदूर अर्पित करें ऐसा करने से ग्रह कलेश समाप्त हो जाएगे पति-पत्नियों में पुनः प्रेम स्थापित होगा तलाक का योग समाप्त हो जाएगा।
तलाक कराने के टोटके-
१- यदि आप तलाक चाहते हैं और आप का काम कचहरी में अटका हुआ है तो जब भी आप कचहरी जाएं तो गहरे रंग के वस्त्र धारण करके ही जाएं आपको लाभ होगा ।
२- अदालत में अपने अधिवक्ता को कलम उपहार में देने से लाभ होता है और आपकी विजय होती है
३- आप का तलाक अटका हुआ है तो 11 दिन हकीक पत्थर लेकर किसी मंदिर में चढ़ा दें और अपनी प्रार्थना भगवान के समक्ष करें निश्चित ही आपको विजय प्राप्त होगी
४- यदि आप के तलाक का मुकदमा कचहरी में अटका हुआ है तो कचहरी जाने से पहले पांच गोमती चक्र अपनी जेब में रख ले और कचहरी के अंदर उसको अपने दाहिने पैर के नीचे दबा दें मुकदमे का पक्ष आपकी तरफ होने की प्रबल संभावना हो जाती है।
५- यदि आपका तलाक का मुकदमा कचहरी में चल रहा है और निर्णय नहीं आ रहा है तो जब भी मुकदमे से वापस आए तो किसी मजार में गुलाब का पुष्प अर्पित करने से अवश्य लाभ होता है पर ध्यान रहे पुष्प अर्पित करने के बाद आपको सीधे अपने घर ही जाना होगा